एसएसपी ने देर रात किया थाने का औचक निरीक्षण, खड़े वाहनों के निस्तारण के दिए आदेश

भास्कर ब्यूरो
मुरादाबाद
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संदीप कुमार मीणा सीओ अंकित तिवारी के साथ थाना भोजपुर का निरीक्षण किया गया और थाने पर प्रचलित अभिलेखो, थाना के साथ सीसीटीएनएस कार्यालय, महिला साइबर हेल्प डेस्क, हवालात, बैरिक, मालखाना, सीसीटीवी कैमरे, थाने पर खड़े वाहनों आदि का निरीक्षण किया गया थाने पर खड़े वाहनों, पैडिंग विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण के आदेश देते हुए एसएसपी हेमराज मीणा ने कहा जो वाहन न्यायालय में चल रहे वादों से फ्री हो चुके हैं ।

उन वाहनों का विधि पूर्वक नीलामी का काम किया जाए एसएसपी ने प्रचलित अभिलेखों के अद्यावधिक किये जाने आदि के संबंध में थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। एसएसपी ने मौजूद थाने के सभी पुलिस कर्मियों से थाना परिसर में साफ सफाई के आदेश देते हुए कहा इस बात का सभी को खास ख्याल रखना होगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक