राजपत्रित अधिकारियों एवं समस्त थाना प्रभारियों के साथ की गई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कानून-व्यवस्था के सम्बन्ध में मीटिंग
एमजे चौधरी
गाजियाबाद। एसएससी मुनिराज ने कानून-व्यवस्था के संबंध में जनपद के समस्त अधीनस्थ अधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये एक मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग मे एसएसपी ने जनपद में बदमाशों पर नकेल कसने के लिए सभी एसपी’ज/एएसपी’ज/सीओ’ज/एसएचओ एवं एसओ को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में वांछित बदमाशों, गैंगस्टर, माफ़ियाओ को चिन्हित करके उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाही करने तथा 5 साल तक के पुराने हत्या, लूट, डकैती, चोरी आदि मामलों की समीक्षा कर उनमे लिप्त/शामिल बदमाशों का सत्यापन करने एवं थाने पर जनशिकायतों को समय से तुरंत निस्तारित करने अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान, बैंक,दुकानों के प्रतिनिधियों के साथ सुरक्षा के संबंध में बातचीत करने व सभी पुलिसकर्मी को थाना क्षेत्र के भीड़भाड़ वाले बाजारों, बैंकों, दुकानों आदि जगहों पर पैदल गस्त करने और नियमित रूप से संदिग्ध वाहन, व्यक्तियों की प्रभावि चेकिंग करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। साथ ही एसएसपी द्वारा ट्रैफिक पुलिस को भी यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के साथ-साथ संदिग्ध वाहनों की चेकिंग करने के लिए भी कड़े निर्देश जारी किये गए । इस बीच एसएससी मुनिराज ने जानकारी देते हुए बताया कि किस जनपद में अपराधियों का सत्यापन करने के उद्देश्य से सभी अधिनस्थ अधिकारियों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस इनके जरिए उन्हें दिशा निर्देश जारी किए गए हैं साथ ही 5 साल तक के बदमाशों की हिस्ट्री चेक कर रेगुलर क्राइम करने वाले बदमाशों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से दिशा निर्देश भी जारी किए हैं जिससे कि अपराधियों पर लगाम लग सके और क्राइम पर भी लगाम लगाई जा सके इसी वजह से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी अधिकारियों के साथ मीटिंग की गई थी।