
शराब पीकर हुड़दंग करने वाले एवं वाहन चलाने वाले लोगों के खिलाफ की गयी ताबड़तोड़ कार्रवाई
भास्कर समाचार सेवा
गाजियाबाद। एसएसपी मुनिराज के आदेश पर ऑपरेशन ड्रिंकिंग ड्राइव चलाकर शराब पीकर सड़कों पर हुड़दंग करने वाले एवं शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले लोगों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई है। जिसके चलते जनपद में खुले में शराब पीने वाले 179 लोगो के खिलाफ धारा 34/290 की कार्यवाही की गयी। 160 वाहनो के चालान करने की कार्यवाही एवं 19 वाहनो को सीज किया गया है। एसएसपी मुनिराज ने जानकारी देते हुए बताया कि आजकल देखा जाता है कि लोग शराब पीकर सड़कों पर हुड़दंग करते हैं। जिससे कि आए दिन घटनाएं होती रहती हैं। घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से ऑपरेशन ड्रिंकिंग ड्राइव चलाया गया। जिसमें 179 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, तो वही शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले 160 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई। देखा जाता है कि शराब पीकर गाड़ी चलाने से अक्सर हादसे होते हैं और हादसों में मौत भी हो जाती है। लिहाजा ऐसे लोगो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 19 वाहनों को भी चीज करने का कार्य किया गया है। और सभी थाना प्रभारी एवं चौकी इंचार्ज को हिदायत दी गई है कि अपने आसपास एवं सड़कों पर इस तरह रात में शराब पीकर हुड़दंग करने वाले एवं गाड़ी चलाने वाले लोगों के खिलाफ अभियान जारी रखें । जिससे की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके व दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सके।