धोनी की बिजली से तेज स्टंपिंग के आगे सेकेंडों में ढेर हुए वॉर्नर, देखें VIDEO

Image result for धोनी की रॉकेट स्टंपिंग, सेकेंडों में चित हुए वॉर्नर

चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन ने टीम के कप्तान और कोच स्टीफन फ्लेमिंग का धन्यवाद ज्ञापित किया है। मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ वॉटसन ने 96 रनों की बेहतरीन पारी खेली. चेन्नई ने मुकाबले को छह विकेट से जीतकर प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का कर लिया. मैच के बाद वॉटसन ने कहा, “यह सुनिश्चित था कि मुझे रन बनाने थे. मैं स्टीफन फ्लेमिंग और एमएस धोनी को लगातार मुझपर विश्वास जताने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं.”

इस बीच बताते चले  चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद  के बीच रोमांच भरा मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया.  आईपीएल 12 के 41वें मैच में एक ऐसा नजारा पहले कभी देखने को नहीं मिला जैसे इस मैच में दिखा. जिसे देखकर स्टेडियम में बैठे सभी दर्शक और कमेंटेटर भी दंग  रह गए. दरअसल, इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के तूफानी ओपनर डेविड वॉर्नर को धोनी ने जिस फुर्ती के साथ स्टंप आउट किया वह हैरान करने वाला था. धोनी की बिजली सी तेज स्टंपिंग देख हर कोई हैरान रह गया.

बताते चले इस मैच में हुआ कुछ ऐसा सनराइजर्स हैदराबाद की पारी के 14वें ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज हरभजन सिंह गेंदबाजी के लिए आए. उस समय हैदराबाद के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर स्ट्राइक पर मौजूद थे.

हरभजन सिंह के इस ओवर की तीसरी गेंद पर डेविड वॉर्नर चूक गए और गेंद टर्न होकर विकेटकीपर धोनी के पास चली गई और धोनी ने बिजली सी तेज स्टंपिंग कर डेविड वॉर्नर की पारी का अंत कर दिया.

वॉर्नर का क्रीज से कुछ ही इंच का फासला था लेकिन धोनी ने सेकेंड से भी कम समय में गिल्लियां बिखेर दीं. स्टम्प होने के बाद थर्ड के फैसले का इंतजार किए बिना वॉर्नर पवेलियन लौट गए.

देखे ये विडियो