
भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद।प्रसव सेवा से जुड़ी स्टाफ नर्स और संविदा कर्मचारियों ने एसडीएम को सीएचसी में आवास दिलाने का ज्ञापन सौंपा।
स्वास्थ्य कर्मियों ने सीएचसी में अवैध रूप से रह रहे कर्मचारियों से क्वार्टर खाली कराकर आवास दिलाने की गुहार लगाई।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समीपुर पर तैनात स्टाफ नर्स विनीता सक्सैना, संविदा कर्मचारी ज्योति रानी,सुषमा,राज बहादुर,शिप्रा गुप्ता ने एसडीम विजय वर्धन तोमर को ज्ञापन सौंपा।स्टाफ नर्स और संविदा कर्मचारियों का आरोप था कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उन्हें 24 घंटे प्रसव सेवाएं देनी होती हैं।सीएचसी में आवास न मिलने से देर रात प्रसव के लिए उन्हें जोखिम उठाकर करीब छह किलोमीटर दूर अस्पताल पहुंचना पड़ता है।
महिला स्वास्थ्य कर्मियों ने एसडीएम को बताया कि जिलाधिकारी और सीएमओ के निर्देश के बावजूद अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मी कनिका और चंद्रेश अनाधिकृत रूप से अस्पताल के आवास में रह रही हैं।
स्वास्थ्य कर्मियों का आरोप है कि दोनों स्वास्थ्य कर्मियों ने अनाधिकृत रूप से किसी और के नाम पर एलाट क्वार्टर में अपना आवास बना रखा है।
उप जिलाधिकारी विजय वर्धन तोमर ने स्वास्थ विभाग से संबंधित प्रकरण में कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया।














