अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में मंगलवार सुबह एक शख्स अपनी कार लेकर चीनी वाणिज्य दूतावास (चाइनीस कॉन्सुलेट) में घुस गया। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने उसे मार गिराया है। पुलिस ने कहा- हमने कॉन्सुलेट में घुसने वाले एक अज्ञात शख्स को गोली मार दी है। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें नीले रंग की गाड़ी कॉन्सुलेट के अंदर दिख रही है। दरवाजे टूटे हुए हैं। लोगों को भागते हुए भी देखा जा सकता है।
ये घटना ऐसे समय हुई है जब सैन-फ्रांसिस्को में एशिया-पैसिफिक इकोनॉमिक को-ऑपरेशन की बैठक होने वाली है। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग इसमें शामिल हो सकते हैं। ये बैठक अगले महीने यानी नवंबर में होने वाली है।
शख्स ने पुलिस पर हमले की कोशिश की
जानकारी के मुताबिक, चाइनीस कॉन्सुलेट ने एक बयान में कहा- कॉन्सुलेट में घुसने वाला शख्स हमारे स्टाफ और लोगों के लिए खतरा था। हम इस तरह के हमले की निंदा करते हैं। वहीं, चीन की फॉरेन मिनिस्ट्री ने आरोप लगाया है कि अज्ञात शख्स लोगों को मारने के लिए अंदर घुसा था।
पुलिस ने कहा कि इस मामले में जांच की जा रही है। एक अधिकारी ने कहा- हम जब कॉन्सुलेट पहुंचे तो गाड़ी अंदर ही खड़ी थी। शख्स उसमें बैठा था। हमने उससे बात करने की कोशिश की। उसने हम पर हमला करने की कोशिश की, जिसके बाद हमने फायरिंग की। गोली शख्स को लगी। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। फिलहाल आरोपी के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।
18-19 मार्च की रात इंडियन कॉन्सुलेट पर हुआ था हमला
सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास (इंडियन कॉन्सुलेट) पर 18-19 मार्च 2023 की रात हमला हुआ था। कुछ खालिस्तानी समर्थक वाणिज्य दूतावास में घुस गए थे और वाणिज्य दूतावास को जलाने की कोशिश की थी। परिसर में दो तथाकथित खालिस्तानी झंडे भी लगा दिए थे। वाणिज्य दूतावास की इमारत को नुकसान पहुंचाया था। इस दौरान दूतावास के अधिकारी घायल हुए थे।
चीनी दूतावास के स्टाफ ने ब्रिटेन में प्रदर्शनकारी को पीटा था
अक्टूबर 2022 में ब्रिटेन के मैनचेस्टर में चीनी वाणिज्य दूतावास (चाइनीस कॉन्सुलेट) के बाहर प्रदर्शन हो रहा था। तभी वाणिज्य दूतावास के स्टाफ ने एक प्रदर्शनकारी को ऑफिस परिसर के अंदर घसीट लिया और उसके साथ मारपीट की। ये प्रदर्शन राष्ट्रपति शी जिनपिंग के तीसरे टर्म के विरोध में हो रहा था।
कॉन्सुलेट ने सफाई दी थी
हमले का शिकार हुए प्रदर्शनकारी ने कहा था- हम प्रदर्शन कर रहे थे। इतने में कॉन्सुलेट के लोगों ने मुझे अंदर घसीट लिया। मैं भाग पाता उसके पहले ही उन लोगों ने मुझे घेर लिया और फिर मेरे साथ मारपीट की। उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था। क्योंकि ब्रिटेन में हमारे पास आवाज उठाने की आजादी है। इस पर कॉन्सुलेट के स्पोक्सपर्सन ने कहा कि प्रदर्शनकारी चीन के राष्ट्रपति की अपमानजनक फोटो लेकर नारेबाजी कर रहे थे। इस मामले में मैनचेस्टर पुलिस जांच कर रही है।
लैपटॉप खो जाने से नाराज शख्स की करतूत:कांच के गेट तोड़कर होटल में घुसा दी कार, देखें VIDEO
चीन में एक शख्स अपनी कार लेकर घुस गया। इस दौरान होटल का दरवाजा और अंदर रखा काफी सामान टूट गया। घटना के बाद एक स्टाफ ने
मीडिया को बताया कि शख्स का लैपटॉप चोरी हो गया था और बाद में होटल के बाहर मिला। हालांकि, चोरी किसने और कैसे की इसकी जानकारी नहीं मिली है। पुलिस ने भी इस मामले में कोई बयान जारी नहीं किया है।