
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) का आज यानी 30 अप्रैल को निधन हो गया है। 67 साल के अभिनेता कैंसर जैसी भयानक बीमारी से पीड़ित थे। गौरतलब है कि बीती रात बुधवार को उन्हें मुंबई के एचएन. रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में एडमिट किया गया था। हालांकि अचानक उनके निधन की खबर सुनकर उनके चाहने वालों का दिल बैठ गया है। अभिनेता ऋषि कपूर के अचानक निधन पर पूरे खेल जगत समेत सभी खिलाड़ी भी सदमे में हैं। देखें किसने क्या कहा
अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के अचानक चले जाने पर क्रिकेट के भगवान मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी शोक जताया है। उन्होंने लिखा, “ऋषि जी के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। मैं उनकी फिल्में देखते हुए बड़ा हुआ हूं और जब हम वर्षों में मिले, तो वे हमेशा बहुत शालीन थे। उनकी आत्मा को शांति मिले। नीतू जी, रणबीर और पूरे कपूर परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।”
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपनी संवेदनाए व्यक्त करते हुए लिखा, “यह असत्य और अविश्वसनीय है। कल इरफान खान और आज ऋषि कपूर जी। यह स्वीकार करना कठिन है क्योंकि एक किंवदंती आज गुजर जाती है। परिवार के प्रति मेरी संवेदना और उनकी आत्मा को शांति मिले।” देखें इनके अलावा और किसने क्या-क्या कहा..