क़ुतुब अंसारी / ज़ैद खान
मिहींपुरवा (बहराइच)- मिहींपुरवा विकास खण्ड के ब्लाक मुख्यालय स्थित सभागार में समाज कल्याण विभाग द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पात्र छूटे गरीब वृद्ध एव विधवाओ का चयन कर विकास खंण्ड के 53 वृद्धा तथा 5 विधवाओं को पेंशन हेतु स्वीकृति पत्र दिया गया। जिसके मुख्य अतिथि बलहा विधायक तथा भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष अक्षयवर लाल गोंड रहे । सभा को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि प्रदेश व केंद्र की सरकार गरीबों के लिए समर्पित सरकार है जो गरीब एवं निर्धनों को आवास शौचालय के साथ साथ वृद्ध को पेंशन विधवाओं को पेंशन प्रदान कर रही हैं।
और बताया कि पिछली सरकारों में दिए जा रहे पेंशन राशि ₹300 प्रतिमाह को बढ़ाकर ₹500 प्रतिमाह कर दिया गया है। और बताया कि सरकार सभी बाकी बचे गरीबों को आवास मुहैया कराएगी बहन बेटियों को शौच के लिए बाहर न जाना पड़े जिससे हर घर में शौचालय का निर्माण कराया गया है कार्यक्रम को भाजपा नेता योगेश प्रताप सिंह उप जिलाधिकारी मिहींपुरवा कीर्ति प्रकाश भारती तहसीलदार केशव राम समाज कल्याण अधिकारी आरपी सिंह ने संबोधित किया। कार्यक्रम में भाजपा के विधानसभा संयोजक योगेश प्रताप सिंह, रोहित शुक्ला, संजीव गौड़ अरविंद चौधरी शिव शंकर मौर्या, मदन पोरवाल , आदि भारी संख्या में भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।