
उदी -इटावा/ बढ़पुरा विकास खंड के ग्राम उदी स्थित भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा पर आयोजित सादा समारोह में क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया गया।
उदी शाखा प्रबंधक ब्रजेश कुमार यादव ने कहा कि हमारी बैंक अपने सभी ग्राहकों का सादर सम्मान करती है। शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ हम अपने सभी किसानों,व्यवसायियों एवं महिलाओं तक पारदर्शिता के साथ पंहुचाने का प्रयास करते हैं। साथ ही हमारी बैंक समय-समय पर क्षेत्रीय किसानों,महिलाओं सहित अपने सभी बारिष्ठ एवं ब्योबृद्ध नागरिकों का आदर व सम्मान करती रही है।इसी क्रम में आज हम उन बारिष्ठ नागरिकों को सम्मानित करने जा रहे हैं कि जिन्होंने शाखा के शुरुआती दौर से लेकर अब तक बैंक की प्रगति में सहायक रहे हैं। तालियों की गड़गड़ाहट के साथ शाखा प्रबंधक द्वारा अपने बैंक सहयोगियों के साथ मिलकर ग्राम उदी निवासी 94 वर्षीय ब्योबृद्ध भूतपूर्व सैनिक कैप्टन उल्फत सिंह भदौरिया एवं इसी ग्राम निवासी 85 वर्षीय ब्योबृद्ध समाज सेवी एवं सदर विधायक सरिता भदौरिया के ससुर अर्जुन सिंह भदौरिया कक्का को प्रतीक चिन्ह व शॉल आदि भेंट करने के अलावा फूल मालाओं से लादकर स्वागत व सम्मानित किया गया। बारिष्ठ नागरिकों को सम्मानित करने बालों में बैंक शाखा प्रबंधक श्री यादव के साथ बारिष्ठ खजांची जितेंद्र कुमार त्रिपाठी, सहायक अंकित शिवहरे, गार्ड अजयपाल सिंह, बादशाह सिंह भदौरिया,रामवीर यादव,सुभाष आदि स्टाफ मौजूद रहा। समारोह में बारिष्ठ भाजपा नेता दिनेश सिंह भदौरिया, समाज सेवी शिव बालक सिंह भदौरिया आदि भी उपस्थित रहे।
दैनिक भास्कर डिजिटल
मसरुर खान/कुलदीप सिंह ऊदी इटावा