राज्य जांच एजेंसी ने श्रीनगर में 18 स्थानों पर मारा छापा

श्रीनगर, 15 फरवरी (हि.स.)। राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने गुरुवार को श्रीनगर में 18 स्थानों पर छापेमारी की है। यह तलाशी अभियान विशेष कोर्ट के आदेश के तहत की गई।

एक अधिकारी ने बताया कि एसआईए की टीमों ने श्रीनगर में 18 स्थानों पर छापेमारा रहा है। अभी कार्रवाई चल रही है। उन्होंने कहा कि एसआईए टीम रावलपोरा, रामबाग, सुपरमैन प्लेसमेंट, चनापोरा क्षेत्र और जिले के अन्य स्थानों पर तलाशी कर रही है। अधिकारी ने बताया कि यह तलाशी विशेष अदालत के जारी तलाशी वारंट के अनुसरण में की जा रही है। उन्होंने कहा कि मामले की अधिक जानकारी बाद में साझा की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट