दिव्यांगों के लिए स्कूल में बना अत्याधुनिक शौचालय

स्कूल में बना दिव्यांग शौचालय   

  जयसिंहपुर,सुल्तानपुर। विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत बाहरपुर स्थित प्राइमरी स्कूल में दिव्यांग बच्चो के लिए शौचालय न होने के कारण दिव्यांग बच्चो की शिक्षा को बढ़ावा नही मिल पा रहा था। लेकिन ग्राम पंचायत बाहरपुर में नव निर्वाचित ग्राम प्रधान ज्ञानमती द्वारा इसकी प्रमुखता से पहल करते हुए दिव्यांग बच्चो में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बाहरपुर कंपोजिट विद्यालय में लाखो की लागत से दिव्यांग शौचालय का निर्माण करवाया गया। नवनिर्वाचित प्रधान श्रीमती ज्ञानमती देवी ने बातचीत के दौरान कहा कि दिव्यांग बच्चों के लिये शिक्षा बहुत ही जरूरी है। शरीर से अक्षम होना उनके हाथ मे नही था किंतु शिक्षा उनके हाथ मे है जिससे वह अपने भविष्य को संवार सकते है। स्थानीय जनप्रतिनिधि द्वारा इस विशेष शौचालय में रेलिंग रैंप गेट व पानी की टंकी सहित  विशेष सुविधाओ से सुक्त इस शौचालय का निर्माण कराया गया। ताकि दिव्यांग बच्चो को शिक्षा ग्रहण करने में कोई समस्या उत्पन न हो। प्रधान प्रतिनिधि अरुण प्रजापति ने बताया कि वह गांव के विकास में पूरी तरह से समर्पित है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आज गुजरात जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी शशि थरुर के नेतृ्ृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल पहुंचा गुयाना पीएम मोदी का मिशन- ‘विकसित भारत’ दिल्ली की प्लास्टिक फैक्ट्री में ब्लास्ट 2027 में अंतरिक्ष की सैर के लिए हो जाईए तैयार