प्रदेश सचिव चौ. रूद्रसैन के नेतृत्व में मुलायम सिंह यादव के चित्र पर अर्पित किए श्रद्धासुमन

भास्कर समाचार सेवा

सहारनपुर। समाजवादी पार्टी के संस्थापक पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर सपा के कार्यकर्ताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव का निधन पार्टी के लिए एक ऐसी अपूरणीय क्षति जिसे पूरा करने में वक्त लगेगा। स्थानीय दिल्ली रोड स्थित आदर्श विहार में वरिष्ठ सपा नेता पुष्पेंद्र चौधरी के आवास पर आयोजित शोकसभा में कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सचिव चौ. रूद्रसैन के नेतृत्व में मुलायम सिंह यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।शोकसभा को सम्बोधित करते हुए सपा प्रदेश सचिव चौ. रूद्रसैन ने कहा कि धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव ने आजीवन समाज के दबे-कुचले, वंचित व शोषित समाज के साथ-साथ किसानों के हित में काम किया जिसकी बदौलत वे तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री व केंद्र में रक्षामंत्री के पद पर रहे। उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव समाजवादी विचारक डा. राममनोहर लोहिया व किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौ. चरणसिंह की पाठशाला के छात्र थे जिन्होंने आजीवन किसानों व मजदूरों के हितों व अधिकारों के लिए संघर्ष करने का काम किया था। उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने धर्मनिरपेक्ष ताकतों को मजबूत बनाने का काम किया जिसकी बदौलत केंद्र में कई बार गैरकांग्रेस व गैर भाजपाई दलों की सरकार बनी। उन्होंने कहा कि समाजवादी विचारधारा को मजबूत बनाना ही मुलायम सिंह यादव को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। शोकसभा मै सपा प्रदेश सचिव चौधरी रूद्रसैन के प्रतिनिधि चौधरी प्रवीन बान्दुखेड़ी चौधरी, जिला उपाध्यक्ष चौ.अब्दुल गफूर व राव सुहेल शेखपुरा आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें