तहसीलदार की अध्यक्षता में हुआ थाना दिवस

भास्कर समाचार सेवा

इटावा/चकरनगर। तहसीलदार सैफई मोनालिसा जौहरी की अध्यक्षता में थाना सैफई में थाना दिवस का आयोजन हुआ। थाना दिवस में कुल 16 शिकायते आईं जिनमे से 02 शिकायतों का मौके पर ही तहसीलदार सैफई द्वारा निस्तारण करा दिया गया। 01 ग्राम में सरकारी चकरोड पर अवैध कब्जे की शिकायत पर तहसीलदार सैफई मोनालिसा जौहरी द्वारा तत्काल क्षेत्रीय लेखपाल को मौके पर भेजकर सरकारी चकरोड से अवैध कब्जा हटवाकर तहसीलदार ने चकरोड को कब्जामुक्त करा दिया।
तहसीलदार सैफई मोनालिसा जौहरी की त्वरित कार्यवाही देख अवैध कब्जेदारों में हड़कंप मच गया। तहसीलदार सैफई मोनालिसा जौहरी ने बताया कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा बिल्कुल वर्दाश्त नही किया जाएगा। यदि कोई सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करेगा तो उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। आगे भी इसी तरह मेरे द्वारा सरकारी भूमि का स्वयं सत्यापन किया जाएगा,और यदि कहीं पर अवैध कब्जा है तो उसे तत्काल कब्जे से मुक्त किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक