एसटीएफ मेरठ ने 2 करोड़ की स्मैक के साथ तीन सदस्यों को देवबंद से किया गिरफ्तार

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। एसटीएफ मेरठ की टीम ने देवबंद से अंतरराष्ट्रीय तीन तस्करों को 2 करोड़ रुपये की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तीनों तस्कर सहारनपुर के है। एसटीएफ गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।

एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक ब्रिजेश सिंह ने बताया, सहारनपुर व देवबंद में स्मैक की तस्करी की जा रही है। यह सूचना प्राप्त हुई थी, जिस पर टीमों को गठन कर इस धंधे जुड़े लोगों को पकड़ने के लिए योजना बनायी गयी। इसी दौरान सूचना मिली कि अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले कुछ लोग बरेली जनपद से स्मैक लेकर देवबन्द क्षेत्र के सांपला रोड तिराहा के पास कैन्टर गाड़ी से आने वाले है। इस सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा थाना देवबंद के उप निरीक्षक नरेंद्र सोलंकी को साथ लेकर दबिश देकर तीनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपियों के पास ये हुआ बरामद
पकड़े गए अभियुक्तों ने अपने नाम जोनी उर्फ जावेद पुत्र महावीर निवासी पटना नया बास सहारनपुर, तौहीद पुत्र असलम निवासी ग्राम गठेडा सहारनपुर व सुरेन्द्र पुत्र सुरजीत निवासी कुतुबपुर लखडौला जनपद सहारनपुर बताया। तलाशी के दौरान के तीनों के पास से 2.22 किलोग्राम स्मैक, कैंटर, तीन मोबाइल व 3150 रुपये बरामद किए गए।

एक चक्कर के मिलते है 45 हजार रुपये
गिरफ्तार अभियुक्तों ने संक्षिप्त पूछताछ पर बताया, वे बरेली निवासी अशफाक से स्मैक लाकर सहारनपुर जिले में इसकी सप्लाई करते है। चालक सुरेन्द्र ने बताया एक चक्कर का 45 हजार रुपये मिलता है। इसके पूर्व भी 2-3 बार बरेली से स्मैक ला चुका हूं।

खबरें और भी हैं...