शेयर बाजार में मचा कोहराम: एक झटके में 7.50 लाख करोड़ रुपए डूबे, निवेशक सकते में

नई दिल्ली।  सोमवार का दिन भारतीय शेयर बाजार के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। पिछले हफ्ते शुक्रवार को RBI ने रेपो रेट में कटौती की थी, जिसकी वजह से बाज़ार में मजबूती देखी गई थी। इसे देखते हुए निवेशकों को भरोसा था कि यह तेजी नए हफ्ते में भी जारी रहेगी। लेकिन जैसे ही सोमवार को मार्केट खुला, पूरा माहौल बदल गया और शुरुआती मिनटों से ही बाजार लड़खड़ाने लगा। सबसे ज्यादा मार मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों पर पड़ी, जिनमें तीखी गिरावट दर्ज की गई।

दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स 609.68 अंक टूटकर 85,102.69 पर बंद हुआ, यानी करीब 0.71% की गिरावट। निफ्टी भी 225.90 अंक फिसलकर 25,960.55 पर बंद हुआ, जो लगभग 0.86% की कमजोरी है। ट्रेडिंग सत्र के दौरान एक समय सेंसेक्स 800 अंकों से भी ज्यादा लुढ़क गया था। वहीं निफ्टी का 26,000 से नीचे बंद होना मार्केट के लिए एक नकारात्मक संकेत माना जा रहा है।

हर सेक्टर में एक तरह का दबाव देखने को मिला। पूरे दिन की गिरावट में निवेशकों के करीब 7.5 लाख करोड़ रुपये डूब गए। इसमें सबसे ज्यादा चोट रिटेल निवेशकों को लगी, क्योंकि BSE मिडकैप इंडेक्स 1.73% और BSE स्मॉलकैप इंडेक्स 2.20% तक टूट गया।

BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप शुक्रवार के 470.96 लाख करोड़ रुपये से लुढ़ककर सोमवार को 463.65 लाख करोड़ रुपये पर आ गया। यानी सिर्फ एक दिन में कुल मार्केट कैप में करीब 7.31 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।

अगर सेक्टर-वाइज परफॉर्मेंस देखें, तो डिफेंस, रियल एस्टेट, कैपिटल गुड्स, यूटिलिटी और इंडस्ट्रियल शेयर सबसे कमजोर रहे। इन सेक्टर्स में भारी बिकवाली ने इंडेक्स को और नीचे धकेला।

अब सवाल यह है कि गिरावट की असली वजह क्या रही? इसका सबसे बड़ा कारण विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली है, जो पिछले कई महीनों से जारी है। इसके अलावा, इस हफ्ते बुधवार को आने वाली अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीति को लेकर भी निवेशकों में अनिश्चितता बनी हुई है। डॉलर के मुकाबले रुपए में भी कमजोरी देखी गई और यह 16 पैसे फिसलकर 90.11 के स्तर पर बंद हुआ, जिसने माहौल और बिगाड़ दिया।

स्टॉक-लेवल पर बात करें तो इंडिगो का शेयर 8.62% गिरकर 4,907.50 रुपये पर बंद हुआ, जिससे इसका मार्केट कैप घटकर 1.90 लाख करोड़ रुपये रह गया। वहीं BEL लगभग 5%, JSW Steel 4% और HAL 3.61% टूटकर बंद हुए।

मार्केट की शुरुआत ही रेड जोन में हुई थी। सेंसेक्स पिछले बंद स्तर 85,712.37 की तुलना में नीचे 85,624.84 पर खुला और फिर पूरे दिन फिसलता रहा।

(Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से जरूर सलाह लें।) 

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment