दुकान में कुंबल कर लाखों का सामान चोरी

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ/मुंडाली। देर रात्रि रात बदमाशों ने मऊखास स्थित सीओ किठौर कार्यालय के सामने स्थित दुकान को अपना निशाना बनाया। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए। उसके बाद कुंबल किया। मात्र बीस मीटर की दूरी पर स्थित मऊखास पुलिस चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों को इसकी भनक तक नहीं लगी।

दुकान मालिक पप्पू शर्मा ने बताया, रोजाना की तरह वह अपनी परचून की दुकान बंद कर घर चला गया था। रात में किसी समय अज्ञात चोर कुंबल कर दुकान में घुस गए। दो माह पहले भी उसकी दुकान में कुंबल कर लाखों रुपये का सामान चोरी कर लिया गया था। जिसकी रिपोर्ट मुंडाली थाने में दर्ज है। पुलिस इस घटना का खुलासा आज तक नहीं कर पायी है। व्यापारियों का कहना है, चौकी और सीओ कार्यालय होने के बावजूद बदमाशों ने दुस्साहस दिखाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित दुकानदार सहित अन्य व्यापारी सोमवार को एसएसपी से मिलकर अपनी सुरक्षा की गुहार करेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक