बेंगलुरु । कर्नाटक के शिवमोग्गा जिले में रविवार को ईद-मिलादुन्नवी के जुलूस में पत्थरबाजी की घटना हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रागीगुड्डा के पास शांति नगर इलाके में जुलूस में शामिल कुछ उपद्रवियों ने एक गुट पर पत्थर फेंके। इसके बाद दोनों गुटों के लोग सड़क पर उतर गए।
इस घटना में पांच लोग घायल हो गए। हालात पर कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया, तो उन पर भी पत्थर फेंके गए। फिलहाल शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि 40 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने सोमवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि फिलहाल जिले में हालात काबू में हैं। एहतियात के तौर पर कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की एक टुकड़ी को तैनात किया गया है।
पुलिस की अपील- अफवाहों पर ध्यान न दें
शिवमोग्गा के SP मिथुन कुमार ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि हमने हालात पर कंट्रोल कर लिया है। स्थानीय लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फैल रही अफवाहों पर ध्यान न दें। साथ ही उन्हें बढ़ावा देने से बचें।
टीपू सुल्तान की होर्डिंग को लेकर भाजपा ने कांग्रेस को घेरा
भाजपा विधायक अश्वथ नारायण ने शिवमोग्गा शहर में लगे टीपू सुल्तान के होर्डिंग की तस्वीरें अपने एक्स हैंडल पर शेयर करते हुए कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा, यह निंदनीय है कि कांग्रेस सरकार, जो कावेरी समस्या को हल करने को प्राथमिकता नहीं देती, सांप्रदायिक दंगों को बढ़ावा दे रही है।
राज्य की कांग्रेस सरकार शिवमोग्गा में कट्टर टीपू के कटआउट और तलवार मेहराब की स्थापना की अनुमति देकर शांति के सांप्रदायिक उद्यान को समाजवादियों के लिए एक जगह में बदलने का खुलेआम समर्थन कर रही है।
दिल्ली में मुहर्रम जुलूस के दौरान हिंसा, 12 घायल; भीड़ ने कार के शीशे तोड़े
दिल्ली के नांगलोई इलाके में मुहर्रम जुलूस निकालने के दौरान हिंसा हो गई। इस मामले में पुलिस ने तीन मामले दर्ज किए हैं। हिंसा की वजह जुलूस का रूट बदलने को बताया जा रहा है। दरअसल, पुलिस ने तय रूट से अलग रास्ते पर ताजिया निकालने से मना किया। जिससे नाराज होकर भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया।
झारखंड में मुहर्रम पर बड़ा हादसा, चार की मौत 13 घायल
मुहर्रम के दौरान झारखंड के बोकारो में बड़ा हादसा हुआ है। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। बोकारो जिला के पेटरवार थाना क्षेत्र के खेतको में मोहर्रम का ताजिया 11 हजार वोल्ट वाले हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। वहीं, 13 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। ये सभी लोग ताजिया को इमाम बाड़ा शिफ्ट करने जा रहे थे।