दिल्ली में आंधी-तूफान ने मचाई तबाही, 100 से ज्यादा फ्लाइट्स प्रभावित, 4 की मौत, कई घायल

दिल्ली में भारी बारिश और आंधी-तूफान के कारण आपदा का दौर जारी है। बुधवार को दक्षिणी दिल्ली के जाफरपुर कलां में एक मकान पर पेड़ गिरने से चार लोगों की मौत हो गई, जिसमें तीन बच्चे शामिल हैं। घटना के समय घर में मौजूद एक व्यक्ति मलबे में दब गया था, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दिल्ली छावला में एक घर की छत गिरने से चार लोग मलबे में दब गए, जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। इसके अलावा, नॉर्थ दिल्ली के सब्जी मंडी क्षेत्र में बिजली गिरने से आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

मौसम के कारण दिल्ली-एनसीआर में तेज आंधी और भारी बारिश हुई, जिसके चलते करीब 100 फ्लाइट्स प्रभावित हुई हैं। इससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

पुलिस को बुधवार सुबह साढ़े पांच बजे हादसों की सूचना मिली थी, जिसके बाद राहत और बचाव कार्य तेजी से शुरू किया गया। मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में भी अधिक तेज़ आंधी और बारिश की चेतावनी जारी की है, ताकि लोग सतर्क रहें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन