हावेरी स्थित भगत प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज में नक़ल रोकने को अपनाई गई अजीबो-गरीब तरकीब को लेकर प्री-यूनिवर्सिटी एजुकेशन विभाग ने कालेज को नोटिस जारी किया है। प्री-यूनिवर्सिटी एजुकेशन के उपनिदेशक एस सी पीरजादे के अनुसार, उन्हें उसी दिन दोपहर 12 बजे के आसपास की इस घटना के बारे में पता चला। वह कॉलेज गये और प्रबंधन से इस सम्बन्ध में सवाल किया।
दरअसल, 16 अक्टूबर को कॉलेज में नकल रोकने के लिए छात्रों के सिर पर गत्ते का कार्टून पहना दिया गया, जिसमें मुंह की तरफ छेद कर दिए गए ताकि छात्र सवाल देख कर जवाब लिख सकें। इस तस्वीर को देखकर लोग हैरान रह गए।
इस घटना को लेकर प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री एस सुरेश कुमार ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है। किसी को भी छात्र के साथ जानवरों की तरह व्यवहार करने का अधिकार नहीं है। इस विकृति से निपटा जाएगा।