कुत्तों के आंतक से फैला थी दहशत
सीतापुर। बीते कई दिनों से नगर पालिका, कस्बा तथा थाना खैराबाद क्षेत्र में आवारा कुत्तों ने आतंक मचा रखा था। बीते कई दिनों से कुत्तों ने दो दर्जन से अधिक बच्चों को नोंच कर जख्मी कर दिया था जिससे उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आज इन आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए लखनऊ नगर निगम की टीम आई थी। एसडीएम सदर ज्ञानेन्द्र द्विवेदी के नेतृत्व में लखनऊ से आई नगर निगम की टीम तथा नगर पालिका खैराबाद के कर्मचारियों ने कस्बा के आवारा कुत्तों को पकड़ने का अभियान चलाया। जिसमें कई आवारा कुत्तों को पकड़ा गया।
एसडीएम समेत मौजूद रहे पालिका के कर्मचारी
बताते चलें कि वर्ष 2018 में भी आवारा कुत्तों ने कई बच्चों की गरदन पर हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया था। जिसके बाद हाहाकार मच गया था और इसको लेकर खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सीतापुर आना पड़ा था। उसके पांच साल बाद यह समस्या अचानक तीन दिन पूर्व एक फिर सामने आकर खड़ी हो गई जिससे खैराबाद में फिर आतंक फैला हुआ है। लोग अपने बच्चों को स्कूल तक नहीं भेज रहे है।
खैराबाद में पकड़े गए आवारा कुत्ते
सोमवार को सभी ने मिलकर कई आवारा कुत्तों को पकड़ा है और साथ ले गए है। यहां पर आपको एक बात और बता दें कि सीतापुर जिले की किसी भी नगर पालिका के पास में कुत्ते को पकड़ने के कोई संसाधन तक नहीं है। मतलब पांच वर्ष पूर्व जब इससे भी बड़ी समस्या खड़ी हुई थी उसके बाद भी पालिका द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। अगर वर्ष 2018 की घटना के बाद से ही पालिका अगर चेत जाती तो यह नौबत नहीं आती।