
भास्कर समाचार सेवा
गढ़मुक्तेश्वर। गढ़ ब्लॉक क्षेत्र में फसलों को नष्ट करने वाले पशुओं से निजात न मिलने पर गुस्साए किसानों ने ब्लॉक परिसर पर पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया और जंगल मे घूम रहे आवारा पशुओं को पकड़कर ब्लॉक परिसर के गेट पर ही बांध दिया।
भाकियू टिकैत के जिलाध्यक्ष दिनेश खेड़ा के नेतृत्व में गढ़ ब्लॉक में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान किसानों ने कहा कि सड़कों पर राहगीर और खेतों पर किसानों की फसल को नुकसान पहुंचाने वाले पशुओं से निजात नहीं मिल पा रही है। गुस्साए किसानों ने कहा कि ब्लॉक के अधिकारी इस बात के जिम्मेदार हैं, आवारा पशुओं की टक्कर लगने से कई लोग अपनी जान गवा चुके हैं। लेकिन ब्लॉक समेत स्थानीय तहसील प्रशासन इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है। जिलाध्यक्ष दिनेख खेड़ा ने कहा कि यदि ब्लॉक के अधिकारी इन पशुओं से निजात नहीं दिलाएंगे तो ब्लॉक परिसर में इसी तरह से पशुओं को लाकर बांधा जाता रहेगा। जिसकी जिम्मेदारी ब्लॉक के अधिकारियों की ही होगी। इस दौरान काफी हंगामा हुआ, जिसके बाद सूचना पर पहुंचे गढ़ बीडीओ को सभी कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन दिया। इस दौरान ब्लॉक के अधिकारियों ने आश्वासन देते हुए कहा कि विशेष अभियान चलाकर पशुओं को गोशाला भेजा जाएगा। जिसके बाद किसान आश्वासन मिलने के बाद वहां से लौट गए।इस मोके पर श्यामसुन्दर त्यागी सब्बू चौधरी,इफ़्तिकार ,मोनू ,गयूर चौधरी रेनु ठाकुर विनोद कुमार परदीप चौधरी आदि मोजूद रहे














