बुगरासी में आवारा सांड का आतंक

भास्कर समाचार सेवा
बुलन्दशहर/बुगरासी। क्षेत्र में एक आवारा सांड के आतंक से स्थानीय निवासी और किसान बेहद परेशान हैं। आवारा सांड कई किसानों व राहगीरों पर हमला कर घायल कर चुका है। सरकार द्वारा कान्हा गौशाला खोले जाने के बाद भी क्षेत्र को इस आवारा सांड से कोई राहत नहीं मिल रही है।
कस्बा निवासी अजय चौहान को दो दिन पहले खेत पर रखवाली करते हुए इसी आवारा सांड ने दौड़ा लिया और टक्कर मारकर घायल कर दिया। मौके पर मौजूद अन्य किसानों ने बामुश्किल सांड से अजय की जान बचाई। हालांकि इस घटना में अजय चौहान को सीने व पेट में गम्भीर चोटें आई हैं और उनका उपचार बुलन्दशहर के एक अस्पताल में चल रहा है। इस घटना के अगले ही दिन क्षेत्र निवासी मजदूर सुखवीर पुत्र नौबत को इसी सांड ने अपनी चपेट में ले लिया और बुरी तरह घायल कर दिया। स्थानीय लोगों ने स्याना एसडीएम संदीप सिंह से शिकायत कर सांड को शीघ्र पकड़कर गौशाला भिजवाए जाने की मांग की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक