दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । चौडगरा व औंग कस्बे स्थित नेशनल हाईवे के ओवर ब्रिज में दोनों तरफ पोल में स्ट्रीट लाइट लगाने का काम तीन महीने पहले हो गया था, विद्युत ट्रांसफार्मर भी लग गया है किन्तु अभी इनमें रोशनी डालने का काम नहीं किया गया है। वहीं नाला, फुटपाथ, सर्विस लेन, मकानों के ध्वस्तीकरण, प्रतिकर सम्बन्धी कई मामले आधे अधूरे पड़े हैं।
एनएचआई की लापरवाही से दीपावली में उजाले की उम्मीद टूटी
ग्रामीणों को दिवाली से पहले स्ट्रीट लाइटो के जगमगाने का इन्तजार है लेकिन सुस्त और एनएचआई की लापरवाही को देखकर लगता नहीं है कि दीवाली में कस्बा जगमगा पायेगा। इस बाबत ग्राम प्रधान ममता शुक्ला ने बताया है कि दीवाली से पहले कोशिश की जा रही है हाईवे की स्ट्रीट लाइटें जलने लगें। इसके लिए परियोजना निदेशक एनएचआई से बात की गई है।