
- हरदोई पत्रकार एसोसिएशन व सण्डीला प्रेस क्लब ने मुख्यमंत्री से की मांग, दिया ज्ञापन
सण्डीला/हरदोई। जनपद सीतापुर महोली के पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेई की गोली मारकर हत्या किए जाने पर स्थनीय पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है।उक्त घटना को लेकर हरदोई पत्रकार एसोसिएशन सण्डीला ने वरिष्ठ पत्रकार वसीम अहमद सिद्दीक़ी के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी अरुणिमा श्रीवास्तव के माध्यम से मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा. जिसमें साथी पत्रकार की हत्त्या का कड़ा विरोध करते हुए हत्यारों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने की मांग की गई है।
साथ ही पत्रकार के परिजनों को पचास लाख रूपये की सहायता किये जाने, परिवार के एक सदस्य सरकारी नौकरी दिये जाने की मांग की है.वरिष्ठ पत्रकार वसीम सिद्दीक़ी व शिवाकांत तिवारी ने पत्रकारों की हत्या रोके जाने को लेकर सरकार से कड़े क़ानून बनाने की मांग की है अवध पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग अस्थाना ने मृतक पत्रकार के परिवार की सहायता करने व सुरक्षा की मांग की है।
हरदोई पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष मुईज़ साग़री ने पत्रकारों का उत्पीड़न रोके जाने के लिए पत्रकार सुरक्षा आयोग बनाये जाने की मांग की है. सण्डीला प्रेस क्लब के अध्यक्ष लाल चंद्र चौरसिया ने कहा की पत्रकार हत्या से पत्रकार समाज आक्रोषित है अगर शीघ्र कार्यवाही न कज गई तो पत्रकार आंदोलन करेंगे।
इस अवसर पर अवध पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन व सण्डीला प्रेस क्लब द्वारा ज्ञापन दिया गया।इस अवसर पर प्रभात अस्थाना,उदय प्रताप चौरसिया,अमित कुमार मौर्य सुरेंद्र तिवारी,लल्लन तिवारी, अनिल राठौर,रितेश सिंह लकी, रोहित वर्मा, मोoआरिफ, रामा नुज यादव,आशीष गुप्ता, मोo हसनैन आदि पत्रकार उपस्थित रहें।