बिना लाइसेंस पटाखों की बिक्री व भंडारण करने वालो पर होगी सख्त कार्यवाही : प्रमोद शर्मा

क्षमता से अधिक आतिशबाजी का भंडारण ना करें लाइसेंस धारक

भास्कर समाचार सेवा

मथुरा: दीपावली त्यौहार में कुछ ही दिन शेष रह गए हैं दीपावली पर पटाखों की बिक्री खूब होती है ऐसे में बगैर लाइसेंस के पटाखा बेचने वाले भी सक्रिय हो जाते हैं आतिशबाजी का भंडारण भी लोग क्षमता से अधिक कर लेते हैं ऐसे लोगों पर लगाम कसने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी कर ली है दीपावली पर बगैर लाइसेंस के पटाखा बिक्री करने वाले लोगों पर प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा आज जनपद में स्थाई तौर पर आतिशबाजी का भंडारण व बिक्री के लिए निर्धारित विक्रय स्थलों का निरीक्षण एवं चैकिंग संत दास पवार-डिप्टी कलेक्टर मथुरा, जिला पूर्ति अधिकारी व मुख्य अग्निशमन अधिकारी शर्मा, मथुरा द्वारा किया गया, जिस दौरान सभी लाइसेंस धारकों को सख्त निर्देश दिए कि किसी भी दशा में आतिशबाजी का भंडारण क्षमता से अधिक ना किया जाए एवं आतिशबाजी का विक्रय मानकों के अनुसार ही किया जाए, विक्रय व भंडार स्थल पर अग्निशमन एवं अग्नि सुरक्षा सम्बंधी समस्त व्यवस्थाए कार्यशील दशा में रखी जाए। मुख्य अग्निशमन अधिकारी द्वारा यह भी बताया गया कि बिना लाईसन्स पटाखों की बिक्री व भंडारण करने वालो पर सख्त कार्यवाही की जाएगी तथा नियमों का पालन ना करने वाले लोगों से सख्ती से निपटा जाएगा ताकि जनपद को दुर्घटना रहित बनाया जा सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें