सीतापुर में स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था हुई और सख्त

प्रेक्षक पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लिखा था पत्र

जिला निर्वाचन अधिकारी को लिखा था पत्र

सीतापुर। स्ट्रांग रूमध्मतगणना स्थल पर सुरक्षा को लेकर उठे सवाल के बाद अचानक हरकत में आ गया है और वहाँ की सुरक्षा व्यवस्था को और भी तेज कर दिया गया है।

बता दे कि बीते दिवस स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कुछ सवाल उठे थे। जिस पर प्रशासन ने वहाँ और भी सख्त पहरा कर दिया है। हालांकि ईवीएम जमा होने के दिन से ही वहाँ सख्त पहरा है। वहाँ परिंदा भी पर नही मार सकता लेकिन पुलिस प्रेक्षक द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी को लिखे गए पत्र का बाद स्ट्रांग रूम की सुरक्षा और भी कड़ी कर दी गई है। अपर पुलिस अधीक्षक, दक्षिणी/नोडल अधिकारी निर्वाचन एम.पी. सिंह एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी राम भरत तिवारी ने अवगत कराया है कि प्रेक्षक पुलिस विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 जनपद सीतापुर के द्वारा 23/24 फरवरी मध्य रात्रि में किये गये स्ट्रांग रूम के निरीक्षण के दौरान कतिपय बिन्दुओं पर सुझाव दिये गये थे, जिसकी पूर्ति तत्काल प्रभाव से उसी समय करा दी गयी थी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक विधानसभा के स्ट्रांग रूम को त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था से आच्छादित किया गया है। जिसमें प्रथम स्तर की आन्तरिक सुरक्षा केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सी.आई.एस.एफ.)द्वारा, द्वितीय स्तर की सुरक्षा व्यवस्था सशस्त्र पुलिस बल द्वारा तथा तृतीय स्तर की सुरक्षा व्यवस्था जिला पुलिस द्वारा निरन्तर की जा रही है। जिसकी मॉनीटरिंग चौबीसों घण्टे मजिस्ट्रेट/पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारियों द्वारा करने हेतु ड्यूटी लगायी गयी है  प्रत्येक स्ट्रांग रूम पर सी. सी. टी. वी. कैमरों व आउटर कॉर्डन में स्थापित टेण्टों में मॉनीटर लगाये गये हैं, जहां प्रत्याशियों व उनके अभिकर्ताओं द्वारा मॉनीटर पर लाइव फीडिंग को देखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि आयोग/प्रेक्षक पुलिस द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में सभी स्ट्रांग रूम की फुल-प्रूफ सुरक्षा व्यवस्था निरन्तर की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक