
भास्कर समाचार सेवा
हाथरस/सिकंदराराव। सोमवार देर रात सिकंदराराव व हसायन क्षेत्र में मौसम ने एकदम करवट बदल ली हल्की बूंदाबांदी के साथ तेज आंधी तूफान शुरू हो गया। मौसम का यह बदलाव सुबह तक जारी रहा। इस तेज आंधी और तूफान के कारण जहां पूरे क्षेत्र की रात भर लाइट गुल रही वही आम के बागों में आम के पेड़ भी आंधी में गिर गए। किसानों का खेतों में रखा भूसा उड़ गया। इसके साथ ही टीनशेड और छप्पर भी उड़ गये। जिसके कारण क्षेत्र में किसानों का लाखों रुपए का नुकसान हो गया है।