
भास्कर समाचार सेवा
नौहझील।मांट तहसील क्षेत्र में मंगलवार देर रात हुई बारिश एवं तेज हवाओं से किसानों की चिंता बढ़ गई है।जिससे किसानों के खेतों में पकी धान की फसल में तेज हवा बारिश से फफूंदी और कीट लगने की चिंता सताने लगी है।
मांट तहसील क्षेत्र में बादल छा जाने के बाद बारिश के कारण खेत मे कटी पड़ी फसल को नुकसान हो सकता है।
नीमगांव निवासी किसान भोला चौधरी ने बताया कि पिछले महीने में भी बेमौसम बारिश से धान व बाजरा की खड़ी फसल व कटी हुई फसल में बारिश का पानी आने से फसल खराब हो गई थी।वहीं कुछ जगहों पर अभी भी फसल पानी में डूबी हुई हैं।
वहीं तेज हवाओं से फसल खराब हो गई हैं।ऐसे में मंगलवार देर रात को आई तेज आंधी व ओलों के साथ भारी बारिश से कटी हुई धान की फसल तथा आलू की बुवाई हो चुके खेतों में बेमौसम बारिश व तेज हवाओं से काफी नुकसान हुआ है।
मांट क्षेत्र में मंगलवार को रात करीब नौ बजे से बारिश का दौर शुरू हुआ जो काफी देर तक जारी रहा। किसानों ने बताया कि इस बारिश से खेतों में कटी पड़ी धान की फसल में भारी नुकसान होगा। वहीं खड़ी फसलों के चौपट होने की आशंका है इसके साथ ही आलू बोने की तैयारी कर रहे या बुवाई हुए खेतों में पानी भर जाने से फसल खराब होने की चिंता किसानों को सताने लगी है।
मांट क्षेत्र में रात नौ बजे शुरू हुई बारिश देर रात तक चली। बेमौसम बारिश ने फसलो में भारी नुकसान की आशंका के चलते किसानों की चिंता बढ़ गई है। इन दिनों धान की फसल कटाई का कार्य चल रहा है तथा आलू बुबाई की जा रही है।
मांट के गांव जावरा, वकला,नीमगांव आदि गांवो में रात को कभी तेज तो कभी धीरे बारिश हुई। जिससे खेतों में हाल ही में बोई आलू की फसलों में पानी भर गया जिससे फसल में नुकसान की आशंका है।
गांव जावरा के ग्रामीण परिमाल सिंह ,नेत्रपाल सिंह तथा नीमगांव के किसान भोला चौधरी ने बताया कि बेमौसम बारिश से फसलों को नुकसान की आशंका है।
किसानों ने अपने खेतों में सरसों की बुवाई के लिए खेतों को तैयार कर रखा था। लेकिन मंगलवार को हुई बारिश से सरसों की फसल बुवाई में देरी होगी।















