लखनऊःपुलिस कांस्टेबल और RO, ARO भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने पर लखनऊ से लेकर प्रयागराज तक अभ्यर्थी सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं. आलमबाग थाना स्थित ईको गार्डन धरना स्थल पर शुक्रवार को पुलिस भर्ती परीक्षा के हजारों अभ्यर्थी अपनी मंगो के लिए पहुंचे. प्रदर्शन कर अभ्यर्थियों ने परीक्षा को दुबारा कराने की मांग की. अभ्यर्थी भर्ती बोर्ड हाय हाय, रिइक्जाम-रिइक्जाम के नारे लगातार लगा रहे हैं. उनका साफ तौर से कहना है कि जब तक कोई परिणाम या आश्वासन हम लोगो को नहीं मिल जाता तब तक हम लोग यही बैठे रहेंगे.
प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने कहा कि पेपर लीक हुए हैं, उसके सबूत भी हम लोगों ने दिये हैं. इसके आधार पर दोबारा परीक्षा कराई जाय. जिससे जो लोग मेहनत करके परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उनको मौका मिल सके. अभ्यर्थी दीपक ने बताया कि पेपर लीक हुआ है और पेपर भण्डारे की तरह बटा है. जिससे जो लोग मेहनत करके परीक्षा की तैयारी कर रहे थे, उन पर कुठाराघात हुआ है. जो लोग मेहनत करके 120 प्रश्न हल करके आये हैं, उनको पेपर लीक होने से अंदाजा हो गया है, उनकी मेहनत बेकार गयी है. क्योंकि पेपर लीक होने से जिन लोगों को पेपर मिला है, उनके 150 प्रश्न सही है. कहीं न कही गरीब व मध्यम वर्ग के अभ्यर्थी जो कड़ी मेहनत करके पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे थे, उनके सपनो पर पानी फिर गया है.