दिल्ली : बस में महिला के सामने एक शख्स ने की अश्लील हरकत, केस दर्ज

दिल्ली :एक बार फिर राजधानी दिल्ली शर्मसार हुई, आये दिन हो रही महिलाओं के साथ आत्याचार के बाद भी पुलिस और सरकार क्राइम कोरोकने में नाकाम दिख रही है ऐसा ही ताज़ा मामला महरोली इलाके में एक छात्रा ने चलती बस में शख्स द्वारा यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. छात्रा ने कहा कि आरोपी बस में उसके सामने हस्तमैथून करने लगा, मदद मांगने पर किसी भी यात्री ने उसकी मदद नहीं की. जिसके बाद उसने खुद आरोपी को बस के बाहर घसीटा.

क्या कहती है पीड़िता

पीड़िता ने बताया कि वह कापसहेड़ा से वसंतकुंज जाने वाली बस में सवार थी। वह लेडीज सीट पर बैठी हुई थी, तभी एक व्यक्ति आया और उसने पीड़िता के सामने मास्टरबेशन करना शुरू कर दिया। जिसके बाद पीड़िता रोने लगी और मदद से गुहार भी लगाई, लेकिन बस में सवार कोई सहयात्री उसकी मदद के लिए सामने नहीं आया।

पीड़ित छात्रा ने खुद ही आरोपी युवक को धक्का देकर अपने पास से हटाया। साथ ही पीड़िता ने बताया कि जब आरोपी ने अपने प्राइवेट पार्ट बाहर निकाला तो उसने युवक की पिटाई भी की थी। बता दें कि पीड़िता की शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इस मामले के सामने आने के बाद दिल्ली सरकार और दिल्ली पुलिस के वे सभी दावे झूठ लगने लगे हैं, जिनमें कहा जाता है कि दिल्ली की बस सेवा महिलाओं के लिए रात में यात्रा करने के लिए पूरी तरह से सुरक्षित हैं। ऐसा ही एक मामला इस साल की शुरुआत में सामने आया था, जब दिल्ली विश्वविद्यालय की एक छात्रा ने शिकायत दर्ज कराई थी, एक युवक उसके पीछे खड़ा होकर बस में मास्टरबेशन कर रहा था।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

55 + = 63
Powered by MathCaptcha