
कैसरगंज/बहराइच l स्थानीय कंचन कान्वेंट स्कूल में मंगलवार को आयोजित की गई बाल विज्ञान प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने वाले करने वाले 40 से अधिक छात्र छात्राओं को एसडीएम महेश कुमार कैथल व एसएचओ संजय कुमार गुप्ता ने शील्ड व मेडल प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।
छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए एसडीएम श्री कैथल ने छात्र शैलेश कुमार यादव, सपना कौशल, कशिश सिंह, अपेक्षा सिंह, अपूर्वा कश्यप, महक, अब्दुल रज्जाक, मोहम्मद हमजा, अनुराग चौधरी, अभय प्रताप सिंह, अजिता सिंह, मो0 अल्ताफ, गौरी यज्ञसेनी, अंकुर सिंह यसवंत यादव, सचिन सोनी, आकृति सोनी अदनान अंसारी, आदिति सिंह, सैफ अली, सहित 40 से अधिक छात्र-छात्राओं को शील्ड व मेडल देकर सम्मानित किया। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक मनीष श्रीवास्तव, डा0 पंकज कुमार शुक्ला, विज्ञान शिक्षक अमरीश गुप्ता, मोहम्मद माजिद, विजय कुमार मिश्र, फैजान अहमद, आशीष श्रीवास्तव रंजीत सिंह, प्रदीप श्रीवास्तव, अबरार, मो0 नईम ,महेंद्र सिंह, घनश्याम गौड़ आदि मौजूद रहे।











