11 अपै्रल को मतदान करने के लिए दिलाई शपथ
गाजियाबाद। संजयनगर सैक्टर ‘23 स्थित रामकिशन इंस्टीटयूट सीनियर सैकेन्डरी स्कूल परिसर में आज लोकतंत्र के सबसे बडे पर्व चुनाव में मताधिकार का प्रयोग करने के प्रति आज कक्षा नर्सरी से कक्षा बारह तक के छात्रो ने अपने अभिभावको और माता पिताओं को न केवल जागरूक किया बल्कि मतदान के दिन उन्हें मतदान के लिए शपथ भी दिलायी। यह अनूठी पहल विधालय का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित होने के दौरान मौजूद अभिभावको और माता पिताओं के बीच शुरू हुई । इस मौके पर विधालय के निदेशक आलोक गर्ग और रोटरी सफायर आॅफ गाजियाबाद की अध्यक्षा निशा गर्ग ने कहा कि आज के छात्र और कल के मतदाताओ ने यह अनूठी पहल पेश कर वास्तव में एक देश और समाज हित का काम किया है।
उन्होने कहा कि बच्चो ने आज मताधिकार के प्रति जो आइना अपने अभिभावको और माता पिताओ को दिखाया है उसका 11 अप्रैल को सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेगे। इस मौके पर स्कूल में अव्वल आने वाले छात्र छात्राओ को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। अन्त में प्रधानाचार्या डा0 मालती गर्ग ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बच्चो और शिक्षको को बधाई दी।