छात्र छात्राओं को अभिभावकोंं से हस्ताक्षर कराकर स्कूलों में जमा करना होगा शपथ पत्र

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये जिला निर्वाचन अधिकारी का चल रहा अभिनव प्रयोग

7 मार्च को विधानसभा निर्वाचन में अनिवार्य रूप से मताधिकार के प्रयोग का लिखा होगा शपथ 


मिर्जापुर। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के द्वारा एक अभिनव प्रयोग किया गया है। जिलाधिकारी द्वारा मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिये एक शपथ पत्र  तैयार कर समस्त स्कूलो के छात्र-छात्राओ को दिया गया है जिसमें ’’ 7 मार्च 2022 को विधानसभा सामान्य निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग अनिवार्य रूप से करेंगे तथा अपने सगे सम्बन्धियों, मित्रो व पड़ोसियो को भी वोट डालने के लिये प्रेरित करेंगे’’। विषयक शपथ पत्र पर जनपद के विभिन्न स्कूलो के 50 हजार छात्र-छात्राओ को दिया गया हैं। छात्र-छात्राये अपने अभिभावको से इस शपथ पत्र पर हस्ताक्षर कराकर एक सप्ताह के अन्दर अपने स्कूलो में जमा करेंगे।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव प्रताप शुक्ल ने बताया कि शपथ पत्र का प्रारूप पूर्व में भी स्कूल के छात्रो को दिया गया था परन्तु कोविड-19 के दृष्टिगत स्कूल अब तक बन्द थे शासन के निर्देशानुसार आज स्कूलो को खोला गया पहले दिन 5 हजार छात्रो अपने अभिभावको द्वारा शपथ पत्र हस्ताक्षर कराकर स्कूल में जमा किया गया। उन्होने बताया कि 50 हजार छात्रो को शपथ पत्र का प्रारूप दिया गया हैं कि वे अपने अभिभावक से हस्ताक्षर कराकर एक सप्ताह के अन्दर स्कूलों में जमा करें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें