भास्कर समाचार सेवा
हाथरस/सिकंदराराव। उपजिलाधिकारी ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर हसायन क्षेत्र के गांव अंडोली में अवैध खनन करते एक जेसीबी मशीन को पकड़ लिया। इस बीच मौका पाकर अवैध खनन कर रहे माफिया मिट्टी से भरे चार ट्रैक्टरों को लेकर भाग गए।
बता दें कि हसायन क्षेत्र के गांव अंडोंली में बुधवार की देर रात्रि को खनन माफियाओं द्वारा जेसीबी मशीन से मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा था। जिसकी सूचना मुखबिर ने उपजिलाधिकारी अंकुर वर्मा को दी। सूचना पर उपजिलाधिकारी ने दबिश दी। इस दौरान खनन माफिया मौके से मिट्टी से भरे चार ट्रैक्टरों को लेकर भाग जाने में सफल रहे। उपजिलाधिकारी ने मौके से एक जेसीबी मशीन को दबोच लिया। जिसे पुलिस की सुपुर्दगी में दिया गया है। उपजिलाधिकारी ने बताया कि खनन माफियाओं की जानकारी कर आवश्यक कार्यवाई की जाएगी।
खबरें और भी हैं...