यूपी : इंस्पेक्टर ने थाना परिसर में खुद को गोली से उड़ाया, मौत

Image result for यूपी :  इंस्पेक्टर ने थाना परिसर में खुद को गोली से उड़ाया, मौत

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में तैनात सब इंस्पेक्टर ने बुधवार की सुबह गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बता दें कि सब इंस्पेक्ट विजय गाजियाबाद के कवि नगर थाने में तैनात थे। घटना की जानकारी मिलते ही सब इंस्पेक्टर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने सब इंस्पेक्टर को मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार

गाजियाबाद के कवि नगर थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर विजय थाना परिसर में स्थित अपने आवास पर थे। बुधावर की सुबह उन्होंने अपनी सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली। थाने के अंदर गोली चलने की आवाज से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने घटना की जानकारी आला अधिकारियों को दी। घटना की सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने सब इंस्पेक्टर को गंभीर हालत में इलाज के लिए यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान सब इंस्पेक्टर विजय की मौत हो गई।

बताया जाता है कि सब इंस्पेक्टर विजय मथुरा में किसी मुकदमे में फसने की वजह से काफी दिनों से डिप्रेशन में चल रहे थे। फिलहाल आत्महत्या की वजह का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

37 + = 47
Powered by MathCaptcha