
– इस अवसर पर विधालय में भाषण, निबंध लेखन आदि प्रतियोगितायें कराई गई
मैनपुरी- सेन्ट मेरीज़ स्कूल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में भाषण, निबंध लेखन, एवं नेताजी के छवि-चित्र आदि बनाए गए।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रार्थना स्थल पर नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजली से हुआ। विद्यालय के प्रबंधक दीपक दास एवं प्रधानाचार्या मनोरमा दास ने नेताजी सुभाष चंद बोस के चित्र पर माल्यार्पण किया, साथ ही विद्यालय की उप-प्रधानाचार्या वीना चैहान और इंचार्ज कमलेश गेरा ने उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इस कार्यक्रम में ‘अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद’ कार्यकारिणी समिति की सदस्या कु0 सलोनी दिवाकर, रिंकी श्रीवास्तव एवं जान्वी श्रीवास्तव ने विद्यालय में आकर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम में विद्यालय की कक्षा नौ की छात्रा दीपिका सिंह ने सुभाष चंद्र बोस के व्यक्तित्व, कृतित्व पर ओजस्वी भाषण दिया। जिसे उपस्थित सभी ने बहुत सराहा। इस अवसर पर विद्यालय में ‘सुभाष चंद्र बोस रेखाचित्र’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने नेताजी के आकर्षक चित्र बनाए। इस प्रतियोगिता में उदित सिंह, वंशिका सिंह रश्मि यादव, अनिमेषा चैहान, अंशु यादव, जान्हवी, आनंद पाल, प्रबल प्रताप, वैभव शर्मा ने प्रतिभाग किया।
‘नेताजी सुभाष चंद्र बोस’ पर निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें विद्यालय के कक्षा नौ व दस के विद्यार्थियों (देवब्रत त्रिपाठी, अभिषेक यादव, आर्यन चैहान, शिवांश चैहान, रीता सिंह, इषिता त्रिपाठी, शुभी चैहान, दीपिका सिंह) ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर विद्यालय की इंचार्ज कमलेश गेरा ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के व्यक्तित्व, देश के लिए उनकी शहादत और युवाओं के प्रेरक आदि उनकी विशेषताओं से विद्यार्थियों को अपने भाषण के माध्यम से अवगत् कराया।
विद्यालय के प्रबंधक दीपक दास ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों से उनके जीवन से प्रेरणा लेने, निस्वार्थ सेवा करने और अपने जीवन में धर्म निरपेक्ष, मानवीय मूल्यों एवं सच्ची देशक्ति की भावना व्यवहार में लाने का आह्वान किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएँ उपस्थित थे।










