सुब्रत त्रिपाठी बने राष्ट्रीय सलाहकार


उन्नाव(भास्कर)। वेटरन एसोसिएशन पूर्व सैनिक संगठन के राष्ट्रीय सलाहकार पूर्व पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश सुब्रत त्रिपाठी नियुक्त हुए।वेटरन एसोसिएशन पूर्व सैनिक संगठन के कार्यों और जवान और किसान के लिए समर्पित सोच रखने वाले पूर्व महानिदेशक उत्तर प्रदेश पुलिस आदरणीय सुब्रत त्रिपाठी जी को राष्ट्रीय अध्यक्ष सूबेदार मेजर जे पी मिश्रा जी एवं श्री एम एल सोनी जी के निर्देशानुसार पूर्व महानिदेशक श्री सुब्रत त्रिपाठी जी को वेटरन एसोसिएशन पूर्व सैनिक संगठन में राष्ट्रीय सलाहकार पद पर संगठन जनरल सेक्रेटरी संजय सिंह फौजी द्वारा नियुक्ति पत्र उनके आवास पर साल एवं माला बुक भेंट कर सम्मानित किया गया

संगठन के कार्य शैली विचारों पर श्री त्रिपाठी जी ने धन्यवाद किया एवं बताया की जय जवान जय किसान के लिए प्रेरित कार्यों पर मैं हमेशा उपलब्ध हूं मैं संगठन के साथ मिलकर कार्य करने में बहुत खुशी होगी

पूर्व महानिदेशक पद से 2015 में सम्मानित सुव्रत त्रिपाठी जी सेवानिवृत्त होकर तब से समाज में सकारात्मक सामाजिक कार्यों पर वह हमेशा अग्रसर रहते हैं उन्होंने बताया कि आईपीएस में वह 12 जुलाई 1977 को नियुक्त हुए थे एवं पहली पोस्टिंग एएसपी फैजाबाद उसके उपरांत कानपुर, वाराणसी, बरेली, एसपी हरदोई, एसएसपी वाराणसी, आईजी जोन इलाहाबाद, इस तरह सेवा देते हुए उन्होंने पीएससी, शांत सुरक्षा बल, सीआईडी, कॉ-ओपरेटिव सेल, इंटेलिजेंस, सिविल डिफेंस में सेवा देते हुए प्रेसिडेंट मेडल से सम्मानित किए गए और वह 30 जून 2015 को पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के पद से सेवानिवृत्त होकर लखनऊ हाई कोर्ट में वरिष्ठ वकील से सेवा दे रहे हैं

जनरल सेक्रेटरी संगठन संजय सिंह फौजी ने संगठन पर विस्तृत तौर पर चर्चा कर श्री त्रिपाठी जी को संगठन राष्ट्रीय सलाहकार बनने पर बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी।

खबरें और भी हैं...