खुदरा तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने बयान में कहा कि , दिल्ली में सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत आज मध्य रात्रि से 493.55 रुपये हो जायेगी.
तेल कंपनियों ने लगातार दूसरे महीने एलपीजी सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी कर दी है। अब बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 55 रुपये महंगा हो गया है। बढ़ी हुई नई कीमतें 1 जुलाई से पूरे देश में लागू हो जाएंगी।
सब्सिडी वाले सिलेंडर का यह हुआ नया दाम
यह वृद्धि अंतरराष्ट्रीय दरों में बढ़ोतरी और रुपये की कीमतों में गिरावट के चलते की गई है। दिल्ली में अब सब्सिडी वाला सिलेंडर 496.26 रुपये में मिलेगा। वहीं मुंबई में 494.10 रुपये, कोलकाता में 499.48 रुपये और चेन्नई में 484.67 रुपये देने पड़ेंगे। तेल कंपनियां हर महीने की एक तारीख को पिछले महीने में औसतन बेंचमार्क दर और विदेशी मुद्रा दर के आधार पर एलपीजी की कीमतों की समीक्षा करती हैं।
बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर का यह हुआ दाम
बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के लिए दिल्ली में लोगों को 754 रुपये चुकाने होंगे। मुंबई में 728.50 रुपये, कोलकाता में 781.50 रुपये और चेन्नई में 770.50 रुपये देने पड़ेंगे। 1 जून को तेल कंपनियों ने होटल और रेस्टोरेंट में इस्तेमाल होने वाला सिलेंडर 77 रुपये महंगा कर दिया था, जिसके बाद यह 1244 रुपये 50 पैसे का हो गया था। 1 जुलाई से दिल्ली में इसकी कीमत 1328 रुपये हो गई है। यानि अब आपको घर खाना खाना हो या बाहर, दोनों सूरत-ए-हाल में आपको जेब खाली करनी पड़ेगी।
1 मई को कंपनियों ने 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर के दाम में बड़ी कटौती की थी। तब दिल्ली में 19 किलो वाला सिलेंडर 1167.50 रुपये, कोलकाता में 1212 रुपये, मुंबई में 1119 रुपये और चेन्नई में 1256 रुपये था। वहीं 1 अप्रैल को दिल्ली में इसका दाम 1176.50 रुपये, कोलकाता में 1220.50 रुपये, मुंबई में 1128 रुपये और चेन्नई में 1264.50 रुपये था।