उ.प्र.रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष के सफल संचालन की बैठक सम्पन्न

भास्कर समाचार सेवा

अलीगढ़। जिला मजिस्ट्रेट सेल्वा कुमारी जे.की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष के सफल संचालन के सम्बन्ध में बैठक का आयोजन किया गया। डीएम ने कहा कि समाज में महिलाओं व बालिकाओं के साथ अत्याचार, बलात्कार व एसिड अटैक जैसी घटनाओं से पीड़ित महिला व बालिकाओं को मदद देने के लिए राज्य सरकार द्वारा रानी लक्ष्मीबाई महिला बाल सम्मान कोष का संचालन किया जा रहा है। डीएम की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कुल 42 मामले प्रस्तुत किये गये, जिनमें पॉक्सो एक्ट 33 एवं बलात्कार 09 के मामले शामिल हैं। सभी मामलों में चार्जशीट दाखिल हो चुकी है। उ0प्र0 रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष जिला संचालन समिति द्वारा एक केस अपात्र होने के कारण निरस्त किया गया जबकि शेष 41 प्रकरण पात्र पाये जाने पर स्वीकृत किये गये। स्वीकृत प्रकरणों के लाभार्थियों को जल्द ही प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराई जाएगी। बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव महेन्द्र कुमार, सहायक निदेशक सूचना संदीप कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी स्मिता सिंह, मोहनलाल गौतम जिला महिला चिकित्सालय ये डा0 गीतांजलि, पं0 दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय से डा0 रश्मि चौधरी, समेत पुलिस एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक