
भास्कर समाचार सेवा
अलीगढ़। शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन माननीय जिला न्यायाधीश बब्बू सारंग द्वारा सभागार में देवी सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर किया गया।
उद्घाटन के पश्चात अध्यक्ष महोदय द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत के महत्व प्रकाश डाला तथा बैंको के स्टॉल भ्रमण कर निरीक्षण किया गया, केनरा बैंक के स्टॉल का फीता काट कर तथा आर्यावर्त बैंक के स्टाल पर देवी सरस्वती की फोटो पर माल्यार्पण व फीता काट कर उद्धघाटन किया गया, इस मौके पर जिला जज द्वारा निर्देश दिए गए कि अधिक अधिक से मामलों का निस्तारण किया जाए तथा मानवीय दृष्टिकोण रखा जाए साथ ही कोविड नियमों का पालन कड़ाई से किया जाए। डीएलएस सचिव श्री नरेंद्र नागर जी द्वारा बताया गया कि आज अच्छी संख्या में निस्तारण की उम्मीद है।
अग्रणी जिला प्रबंधक अनिल कुमार सिंह द्वारा द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी बैंकों द्वारा अपने अपने स्टॉल लगा कर प्रतिभाग किया गया है। बैंको द्वारा कुल 15.98 करोड़ के 1661 मामलों का निस्तारण किया गया तथा कैश रिकवरी 3.49 करोड़ रही। इस मौके पर एडीजे मनोज कुमार अग्रवाल, क्षेत्रीय प्रबंधक आर्यावर्त बैंक आर पी सिंह और सभी बैंकों के अधिकारी गण व निस्तारण हेतु आए लोगों की भीड़ मौजूद रही।














