भास्कर समाचार सेवा
अलीगढ़। विगत 07 अक्टूबर 2022 को व्यवसायी पुनीत जिंदल के साथ अज्ञात अभियुक्तों द्वारा थाना अकराबाद क्षेत्र शेखा झील के पास हुई लूट की घटना के संबंध में वादी की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
विगत 07 अक्टूबर 2022 को थाना अकराबाद क्षेत्र शेखा झील के पास हुई लूट की घटित घटना के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण कर मौके पर ही पाँच टीमें गठित की गयीं। घटना के शीघ्र अनावरण हेतु पाँचों टीमों ने गम्भीरता से कार्य किया, जिसमें पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/यातायात मुकेश चन्द उत्तम व क्षेत्राधिकारी बरला अभय पाडेय के नेतृत्व में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना अकराबाद, नगर व ग्रामीण क्रिमिनल इंटेलिजेंस टीम तत्परता से कार्य करते हुए 200 से अधिक कैमरे खंगाले गये, फुटेज प्राप्त कर सोशल मीडिया, अखबार में प्रकाशित कर जनता द्वारा पहचान के आधार पर एवं साक्ष्य संकलन तथा संदिग्धों से गहनता से पूछताछ के आधार पर अपराधियों को चिन्हित करते हुए अभियुक्त नाजिर को गिरफ्तार किया।
सोशल मीडिया, अखबार में प्रकाशित तलाश गश्ती में अपनी फोटो देखकर अभियुक्त हरेन्द्र घबरा गया, थाना खैर पर पंजीकृत मुकदमें में अभियुक्त हरेन्द्र जमानत पर था, अभियुक्त द्वारा अपनी थाना खैर से जमानत निरस्त कराकर दाढ़ी और बाल छोटे करवा कर पहचान छुपाने की कोशिश करते हुए दिनांक 11 अक्टूबर को जेल चला गया,वजिससे पुलिस को शक हुआ, निरुद्ध अभियुक्त हरेन्द्र सिंह के बारे में जानकारी करने पर पता चला कि उसकी मुलाकात प्रवेश व नाजिम से अलीगढ़ जेल में हुए हुई थी, हरेंद्र द्वारा बताया गया कि दिनांक 6 अक्टूबर को हम चारों लोगों (प्रवेश, देवा, नाजिर) ने कासगंज मार्केट में रेकी की थी उस दिन लेकिन हमें कुछ नहीं मिला, अगले दिन हम लोग सिकंदराराऊ हाथरस में रुक कर लगभग 12 से 01 बजे दोपहर में कासगंज मार्केट पहुंचे, वहां पर अशोक ज्वेलर्स की दुकान पर वादी पुनीत जिंदल को हमने दिखा और हम लोगों ने वहां से पीछा करना प्रारंभ किया। वादी पुनीत जिंदल के कार में बैठने तक इन लोगों ने पीछा किया तथा पीछा करते-करते अलीगढ़ के शेखा झील थाना अकराबाद के पास घटना को अंजाम दिया।
हरेन्द्र के बारे में पता चला कि वह शांति देवी (विधवा) युवा महिला के यहां नोएडा में रहता था, तथा शांति के घर पर ही प्रवेश का आना जाना था जहां से प्रवेश व हरेंद्र ने लूट की योजना बनाई थी, अभियुक्तों द्वारा घटना में प्रयुक्त की मोटरसाइकिल बरामद है। हरेंद्र की अखबार में फोटो छपने के बाद से सतर्क होकर घर से सभी फरार हो गया है, और जमानत तुडवाकर हरेन्द्र जेल चला गया। अभियुक्त नाजिर द्वारा बताया गया कि मै आज छुपते छुपाते माल को नोएडा में बेचने की फिराक में था, मेरा साथी हरेन्द्र अदालत में हाजिर होकर जेल चला गया है जिससे मैं बहुत डर गया था इसीलिए माल को जल्दी से जल्दी बेचकर निपटाना चाहता था। गिरफ्तार अभियुक्त से पुछताछ की जा रही है, धरपकड़ जारी है।