
रिपोर्ट- नवीन गौतम
हापुड। जहां साल भर में एक बार किसान जिस गेहूं की फसल को जी जान से मेहनत कर तैयार करता है। जब वही फसल पक कर तैयार हो गई, और उसे काटने का समय आया तो उसी दौरान गेहूं के खेत में अचानक भयंकर आग लग गई इतना ही नहीं गेहूं की फसल में आग इतनी जबरदस्त थी कि आसपास के किसानों को भी खतरा नजर आने लगा। मामला थाना धौलाना क्षेत्र के गांव बझेड़ा का है।
इस दौरान आग को भयंकर देखते हुए ग्रामीणों ने धौलाना पुलिस को फोन कर दिया सूचना पर पहुंची धौलाना पुलिस ने अपनी जान की परवाह किए बगैर ही आग की लपटों को देखते हुए खेत में दौड़ना शुरू कर दिया।
मकसद था किसी भी तरह आग पर काबू पा लिया जाए और किसानों को राहत पहुंचाई जाए। पुलिस को खेत में दौड़ती हुई देखकर ग्रामीण दंग रह गए इस दौरान किसी तरह आग पर तो काबू पा लिया गया लेकिन कुछ फसल जलकर राख हो गई।
वही धौलाना पुलिस के इस साहसी कार्य से क्षेत्र में चारो तरफ जमकर प्रशंसा की जा रही है। स्थानीय ग्रामीणों ने भी इस साहसी कार्य की सराहना करते हुए धौलाना पुलिस का धन्यवाद दिया।