
मैनपुरी- सुदिती ग्लोबल एकेडमी के सभागार में सड़क सुरक्षा सप्ताह और कोविड-19 से बचाव हेतु जन जागरूकता अभियान पर एक कार्यक्रम का आयोजन परिवहन विभाग मैनपुरी, विद्यालय परिवहन सुरक्षा समिति केे सहयोग से किया गया।
मुख्य अतिथि एआरटीओ राजेश कर्दम, विशिष्ट अतिथि सहायक सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) नरेश कुमार एवं सुदिती ग्लोबल एकेडमी के प्रधानाचार्य डा0 राम मोहन ने कला एवं संगीत की देवी माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम शुभारम्भ करने की अनुमति प्रदान की, तदुपरान्त विद्यालय के प्रशासनिक प्रधानाचार्य डा. कुसम मोहन ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि महोदय के साथ-साथ परिवहन विभाग के सभी अधिकारियों का भारतीय संस्कृति के अनुसार विधिविधानपूर्वक स्वागत सत्कार किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एआरटीओ राजेश कर्दम ने उपस्थित छात्रों, शिक्षकों, विभिन्न स्कूलों से आये बस चालक, परिचालक तथा स्कूल परिवहन से संबंधित सभी लोगों को संबोधित करते हुये कहा कि जीवन को सुरक्षित रखने के लिए सभी को यातायात के नियमों का पालन करना आवश्यक है।
सड़क सुरक्षा सप्ताह कई बार मनाया जाता है, परंतु इस बार इसको कोविड-19 जोड़ा गया है ताकि इस महामारी के समय में हम सभी सुरक्षित परिचालन कर सकें। उन्होंने कहा कि यातायात के सभी नियमों का शत-प्रतिशत पालन किया अति आवश्यक है। उन्होने आगे कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। इसलिए कोरोना महामारी से सुरक्षा हेतु फेस मास्क का इस्तेमाल करें और सामने वाले से उचित दूरी बनाकर रखते हुए कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करें।
सड़क सुरक्षा का अर्थ सड़क पर चल रहे व्यक्तियों को यातायात के नियमों का पालन कराना और उनके जीवन को सुरक्षित करना है। जन जागरूकता अभियान के तहत लोगों को आए दिन हो रहीं सड़क दुर्घटनाओं से बचाव, सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों से उन्हें जागरूक करना है। सड़क सुरक्षा एक आम और महत्वपूर्ण विषय है। आम जनता में खासतौर से युवा वर्ग को अधिक जागरूक करने की आवश्यकता महसूस की जा रही है, सभी को सड़क यातायात नियमों की अच्छे से जानकारी होनी ही चाहिए और सभी को वाहन चलाते समय या पैदल चलते वक्त दूसरों का सम्मान और उनकी सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिये। उन्होंने कहा कि जागरूकता सप्ताह के तहत हम जितने लोगों को यातायात नियमों की महत्ता के बारे में समझा देंगे उतनी ही सफलता मिलेगी और सही मायनों में तभी अभियान को भी सफल समझा जाएगा।
उपस्थित लोगों से सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों का पालन करने, कोविड 19 से बचाव करने हेतु मास्क, सैनिटाइजर व सोशल डिस्टेन्सग की अपील की गयी। सहायक सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) श्री नरेश कुमार ने कहा कि हमारे देश में पूरे विश्व के केवल 1 प्रतिशत वाहन हैं, लेकिन पूरे विश्व की प्रतिशत दुर्घटनाएं भारत में होती है, तथा 80 प्रतिशत दुर्घटना चालकों की गलती के कारण होती हैं। अतः चालक द्वारा सावधानी पूर्वक वाहन चलाकर एवं यातायात नियमों का पालन कर दुर्घटनाओं की संख्या में बहुत बड़ी कमी ला सकते हैं।
उन्होने आगे कहा कि देश में सड़क दुर्घटनाओं में प्रतिवर्ष लगभग डेढ़ लाख व्यक्तियों की मृत्यु हो जाती है। प्रत्येक 4 मिनट पर एक व्यक्ति, प्रत्येक घंटे में 16 व्यक्ति तथा प्रत्येक दिन लगभग 400 व्यक्तियों की मृत्यु सड़क दुर्घटना में हो जाती है। चालक द्वारा बरती जाने वाली सबसे बड़ी लापरवाही ओवरस्पीडिंग किया जा
ना है तथा ओवरस्पीडिंग के कारण ही लगभग 60 प्रतिशत दुर्घटनाएं होती हैं।
सड़क दुर्घटनाओं में सर्वाधिक 40 प्रतिशत दोपहिया चालक ही प्रभावित होते हैं और वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने से सिर पर चोट लगने की संभावना बहुत कम हो जाती है। सीट बेल्ट सुरक्षा की गांठ है अतः चार पहिया चलाते समय हमें सीट बेल्ट लगाना कभी भी भूलना नहीं चाहिए।
इस कार्यक्रम में यातायात विभाग तथा परिवहन विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी और मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल तथा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के प्रतिनिधि एवं विभिन्न विद्यालयों के वाहनों के चालक एवं परिचालक उपस्थित रहे।











