
रामकोट–सीतापुर। डालमिया भारत शुगर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड जवाहरपुर में आज से 51वां राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। मीडिया प्रभारी सुधीर सिंह ने बताया कि हमारी चीनी मिल में आज 4 मार्च से 10 मार्च तक राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। सप्ताह के प्रथम दिन इकाई प्रमुख टीएन सिंह ने राष्ट्रीय सुरक्षा ध्वज को फहराकर मिल में काम करने वाले सभी अधिकारी व कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई। इसके उपरांत सप्ताह भर होने वाले सभी कार्यक्रम के विस्तृत जानकारी दी। मिल में सभी कार्य करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को सुरक्षा उपकरण को पहन कर ही कार्य करना चाहिए इस बात पर बहुत जोर दिया गया। पूरे सप्ताह में होने वाले कार्यक्रम जैसे अग्नि सुरक्षा ट्रेनिंग, पेंटिंग प्रतियोगिता, विद्युत सुरक्षा ट्रेनिंग, प्राथमिक सुरक्षा ट्रेनिंग आदि कराई जायेगी। इस अवसर पर कम्पनी के इकाई प्रमुख द्वारा कम्पनी के सुरक्षा नियमो को मजबूत बनाने के लिए पर्यावरण स्वास्थ सुरक्षा मैन्यूअल का विमोचन किया और इकाई के सभी विभागाध्यक्ष को सौंप दिया गया। जिससे कि कम्पनी में काम करने वाले लोगों को सुरक्षा की पुख्ता जानकारी दी जा सके और कम्पनी में होने वाली छोटी से छोटी दुर्घटनाओं को रोका जा सके। इस पूरे कार्यक्रम में मनीष जैन आशीष बंसल सुधीर वर्मा, जीबी यादव, आशीष कुमार सिंह, रत्नेश झा, योगेन्द्र कुमार, सेफ्टी मैनेजर व अन्य कर्मचारी व अधिकारी गण मौजूद रहे।