–रालोद नेताओं, किसानों के साथ मिल प्रबंध तंत्र की हुई बैठक
भास्कर समाचार सेवा
मेरठ/रोहटा। बजाज शुगर मिल किनौनी द्वारा चालू सत्र का भुगतान अदा न करने की मांग को लेकर बुधवार को रालोद नेताओं ने किसानों के एक प्रतिनिधि मंडल के साथ मिल प्रबंध तंत्र से बैठक कर जल्द से जल्द चालू सत्र का भुगतान किसानों के खातों में भिजवाने की मांग की। मिल प्रबंध तंत्र व रालोद नेताओं के बीच हुई वार्ता में होली से पहले 15 दिन का चालू सत्र का भुगतान किसानों के खातों में भेजने का आश्वासन दिया गया।
बता दें कि बजाज शुगर मिल किनौनी ने किसान संघर्ष समिति के दबाव के चलते 15 दिन पूर्व गत वर्ष का बकाया भुगतान अदा कर दिया था। लेकिन चालू सत्र का भुगतान अभी तक प्रारम्भ नहीं किया है, जबकि पेराई सत्र समापन की ओर जा रहा है। गन्ने का भुगतान न मिलने से किसान परेशान हैं। चालू सत्र के बकाया गन्ना भुगतान की मांग को लेकर रालोद के प्रदेश महासचिव रणबीर दहिया बुधवार को किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ शुगर मिल किनौनी पहुंचे। और मिल अधिकारियों के साथ बैठक कर जल्द से जल्द चालू सत्र का भुगतान किसानों के खाते में भिजवाने की मांग उठाई और चेताया कि यदि किसानों के खातों में होली से पहले गन्ने का चालू सत्र का भुगतान नहीं गया। तो क्षेत्र के किसान होली नहीं मनाएंगे।
घंटों तक मिल प्रबंध तंत्र व किसान प्रतिनिधि मंडल के बीच चली वार्ता के बाद मिल तंत्र ने होली से पहले चालू सत्र का 15 दिन का भुगतान किसानों के खातों में भेजने का आश्वासन दिया।
बैठक में मिल उपाध्यक्ष केपी सिंह, गन्ना महाप्रबंधक परोपकार सिंह, गन्ना प्रबंधक मनीष दहिया, रालोद नेता सतेंद्र तोमर, कंवरपाल प्रधान मीरपुर, पप्पू रोहटा, राजे किनोनी,सतपाल, विजेंद्र, जयदीप, सुबोध, देवेंद्र, गौरव, अमित सुराण आदि थे।