पीलीभीत। जिला गन्ना अधिकारी ने ग्राम मीरापुर में चल रहे सर्वेक्षण कार्य का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय चीनी मिल के सर्वेकर्ता धर्मेंद्र के साथ समिति-कर्मी विमल चौहान मौके पर मिले।
डीसीओ खुशीराम भार्गव ने पहले कृषक बुद्धसेन पुत्र लालमन के पेड़ी प्लाट के सर्वेक्षित प्लाट का सत्यापन किया। इसके बाद उन्ही के पौधे गन्ना का भी सत्यापन किया गया, जो सही पाया गया। जनपद में अब तक 1.27 लाख किसानों के 3.70 लाख गन्ना प्लॉटों का सर्वे पूर्ण हो चुका है। पेड़ी एवं पौधे का कुल गन्ना क्षेत्रफल 81,126 हैक्टेयर दर्ज किया जा चुका है। सर्वे कर्मियों को एक सप्ताह के अन्दर सर्वे कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये गए हैं।
ग्राम कैच के कृषक अरुण कुमार पुत्र गंगा प्रसाद के वर्टीकल विधि से बुवाई की गई को. 15023 प्रजाति के प्लाट को देखा और कृषक को आवश्यक सुझाव दिए। कृषक द्वारा बताया गया कि उसने अपने खेत की तैयारी के समय ट्राइकोडर्मा तरल कवक का प्रयोग किया था।
इसके बाद ग्राम रूपपुर कमालू के कृषक हरिओम गंगवार पुत्र श्री रामचन्द्र के रिंग पिट विधि से अक्टूबर माह में बोई गई गन्ना फसल प्लॉट को देखा। फसल की बढ़वार बहुत अच्छी मिली, जिसमें दो से तीन फीट तक के गन्ने बन चुके हैं। इस मौके पर ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक, पीलीभीत राम भद्र द्विवेदी, एल एच चीनी मिल से संजीव राठी, सनोज कुमार के अलावा अरुण कुमार, हरिओम, अमित, सर्वेश आदि कृषक मौजूद रहे।