आत्महत्या या हत्या : ससुराल में फंदे से लटकी मिली विवाहिता, पति समेत पूरा परिवार फरार…जाँच में जुटी पुलिस

बरेली । उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के बारादरी थाना क्षेत्र में सोमवार को एक विवाहिता का शव उसके ही ससुराल में फंदे पर लटका मिला। घटना के बाद से महिला का पति अपने पूरे परिवार संग फरार हो गया। मायके पक्ष ने महिला की हत्या कर आत्महत्या का रूप देने का आरोप ससुरालियों पर लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी।

बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडे ने बताया कि दोहरा गौटिया निवासी सोनू उर्फ बृज किशोर की पत्नी शिवानी शर्मा (27) ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना के बाद सोनू अपने परिवार संग घर से भाग गया। इस बीच सूचना पाकर सुभाषनगर निवासी शिवानी के पिता मनीष शर्मा और अन्य परिजन मौके पर पहुंचे। मायके पक्ष ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना के बारे में परिवार से पूछताछ की। मायके पक्ष ने बताया कि शादी को चार साल बीतने के बाद ससुरालीजन दहेज, घरेलू बातों को लेकर बेटी को प्रताड़ित कर रहे थे। पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था, जिससे शिवानी मानसिक तनाव में रहती थी। पिता ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी की हत्या कर आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फांसी पर लटका दिया गया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के बाद से महिला का पति सोनू अपने परिवार संग फरार है। ससुराल पक्ष के अचानक फरार होने से मामले ने संदेह का रूप ले लिया है। फिलहाल शव को पौस्टमार्टम भेजकर परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।—————

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment