भास्कर समाचार सेवा
रामपुर। रविवार को इम्पैक्ट कॉलेज के चेयरमैन सुलतान अहमद सैफ़ी को दिल्ली के इंडिया हैबीटैट सेंटर में एक भव्य कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में पी.एच.डी. की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। सुलतान अहमद सैफ़ी को डाक्टरेट की उपाधि उनके उच्च शिक्षा में अतुलनीय योगदान को देखते हुए दी गयी। इम्पैक्ट कॉलेज के माध्यम से उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में अनवरत गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को यकीनी बनाया और खास तौर पर बालिकाओं की गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा पर बहुत कार्य किया। छात्र छात्राओं का कैंपस सिलेक्शन करवा कर क्षेत्र के युवाओं को रोज़गार देने का कार्य भी किया। इसके अलावा विभिन्न मामलों में क्षेत्र के लोगो को जागरूक किया गया जैसे महिला शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, मतदाता जागरूकता, साइबर क्राइम, चिकित्सीय जागरूकता आदि। बताते चलें कि इम्पैक्ट कॉलेज से पहले थूनापुर भोट क्षेत्र में कोई महाविद्यालय नहीं नहीं था जिससे अक्सर गरीब घरों के बच्चे उच्च शिक्षा से वंचित रह जाते थे लेकिन इम्पैक्ट कॉलेज की स्थापना के बाद से पूरे क्षेत्र और ज़िले के युवा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हासिल कर रहे हैं। जिसका पूरा श्रेय सुलतान अहमद सैफ़ी को जाता है। ऐसे में थियोफेनी यूनिवर्सिटी द्वारा नई दिल्ली के आई.एच.सी. हाल में पी.एच.डी. डिग्री से सम्मानित करना क्षेत्र के लोगो के लिए बहुत ही मान सम्मान की बात है। इस दौरान सुलतान अहमद सैफ़ी को डाक्टर की उपाधि से सम्मानित होते ही क्षेत्र में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी और बधाई देने वालों का ताँता लगा रहा। इस अवसर पर डॉ. कौशल कुमार, सरताज अहमद, सुशील कुमार, डॉ. तनवीर, राजेश शर्मा, डॉ. शाजिया, अफरोज़ इक़बाल, शिखा शर्मा, अमृत सिंह, अनीस अहमद, यासमीन जैदी, अनिल कुमार, मो. आरिफ़, अंकिता राणा, सी. लाल, धर्मेन्द्र कुमार, कुनाल सैनी, मंदीप कौर, नगमा सहर, नगमा बी, रमनदीप कौर, हिमानी सिंह, महताब अनवर, रूबी आशरा, सबा खानम, शिवम् चन्द्र, विकास कौशल, सूरज गंगवार आदि मौजूद रहे।
खबरें और भी हैं...
महाकुंभ 2025 विशेष: श्रद्धालुओं के लिए प्रमुख आकर्षण बनेगा ‘अशोक स्तंभ’
देश, बड़ी खबर, महाकुंभ 2025
यूपी उपचुनाव: ‘बाबा साहेब के अपमान का जवाब हैं 7 सीटें’-सीएम योगी
उत्तर प्रदेश चुनाव, बड़ी खबर
महाराष्ट्र चुनाव: नतीजों से गदगद हुए पीएम मोदी,कहा- ‘विकास और सुशासन की जीत’
देश, महाराष्ट्र चुनाव
महाराष्ट्र चुनाव: आदित्य ठाकरे ने मुंबई की वर्ली सीट से दर्ज की जीत
महाराष्ट्र चुनाव, बड़ी खबर