सुल्तानपुर । जिले के कादीपुर ब्लॉक क्षेत्र के नेशनल इंटर कालेज के ग्राउंड में खंड विकास अधिकारी संदीप सिंह की अगुवाई में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूरे रीति – रिवाज , विधि-विधान से एक दिव्यांग जोड़े सहित 127 जोड़ों ने अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए ।
नवदंपत्तियों ने एक दूसरे का हाथ थाम साथ निभाने का लिया संकल्प
एक दूसरे का हाथ थामकर सात जन्मों तक साथ निभाने का संकल्प लिया । विकास खण्ड अधिकारी संदीप सिंह ने बताया कि शादी के बन्धन में बंधे इन 127 नव दम्पत्तियों को 51 हजार रुपये की धनराशि में से 10 हजार रुपये के जेवरात के साथ घरेलू साजो-सामान और नव दम्पत्तियों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से प्रत्येक दम्पत्ति को दो फलदार वृक्ष दिए गए । बीडीओ श्री सिंह ने बताया कि इसके अलावा कन्या के बैंक एकाउंट में डीबीडी के माध्यम से 35 हजार रुपये भेजे जायेंगे । उन्होंने बताया कि नव विवाहित जोड़ों को श्रृंगार सामग्रीके साथ बिछिया, पायल तथा गृहस्थी के उपयोग का सामान भेंट किया गया ।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के इस भव्य कार्यक्रम में कादीपुर विधायक राजेश गौतम ,सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय, जिलाधिकारी जसजीत कौर ,एसपी सोमेन बर्मा ने विवाहित जोड़ों को अपना आशीर्वचन दिया । ब्लॉक प्रमुख दिलीप चौधरी , बीडीओ संदीप सिंह ,सहायक विकास अधिकारी पंचायत देवेन्द्र मिश्र सहित क्षेत्र के प्रधान , क्षेत्र पंचायत सदस्य और सैकड़ों गणमान्य नागरिक मौजूद रहे । विदाई की बेला में ब्लॉक प्रमुख दिलीप चौधरी और बीडीओ संदीप सिंह नवदम्पतियों पर फूल बरसाते रहे ।