सुल्तानपुर : आबकारी टीम की छापेमारी में 45 लीटर अबैध कच्ची शराब बरामद

जयसिंहपुर-सुल्तानपुर। आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश, जिलाधिकारी सुलतानपुर व जिला आबकारी अधिकारी सुलतानपुर द्वारा अबैध शराब कारोबारियों के खिलाफ चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत आबकारी निरीक्षक डॉ महेंद्र प्रताप वर्मा ने अपनी टीम के साथ शनिवार को क्षेत्र में कई जगह छापेमारी की। छापेमारी के दौरान आबकारी निरीक्षक ने कादीपुर थाना अंतर्गत कादीपुर, रायबीगो, कादीपुर खुर्द, सिपाह व गोमती नदी के कछार में ताबड़तोड़ छापेमारी की। छापेमारी के दौरान शराब के अबैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया।

आबकारी निरीक्षक ने गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के गोमती नदी के कछार में भी कई जगह छापेमारी की। आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी में 45 लीटर अबैध कच्ची शराब बरामद कर साथ ही साथ तीन अभियोग पंजीकृत किया। इस के साथ ही आबकारी निरीक्षक डॉ0 महेंद्र प्रताप वर्मा ने कादीपुर व जयसिंहपुर क्षेत्र में स्थित मदिरा की दुकानों व ढाबों की चेकिंग की। जिसमें सब कुछ सामान्य मिला।

आबकारी निरीक्षक ने मदिरा दुकानदारों को नियमानुसार दुकान संचालन करने के लिये सख्त निर्देश दिए तथा सुलतानपुर के जिले की सीमा पर आबकारी टीम को सख्त रहने के निर्देश भी दिये। इस संबंध में आबकारी निरीक्षक डॉ0 महेंद्र प्रताप वर्मा ने बताया कि प्रवर्तन अभियान के तहत अबैध शराब कारोबारियों के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत क्षेत्र में अबैध शराब के ठिकानों पर छापेमारी की गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें